टीम इंस्टेंटखबर
SC के आधिकारिक ई-मेल पर NIC दिखा रहा था पीएम मोदी की तस्वीर और ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा। गलती पकड़ी गयी तो NIC को सुधार का दिया गया निर्देश। सुप्रीम कोर्ट के लिए यह बड़ी असहज वाली स्थिति थी.

सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों से जवाब-तलब करने के बाद अब गलती को दुरुस्त कर दिया गया है. कोर्ट की तरफ से एनआईसी को यह निर्देश दिया गया है कि वह आधिकारिक ई-मेल में सुप्रीम कोर्ट की इमारत की तस्वीर लगाएं.

जांच में यह जानकारी मिली कि सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को इंटरनेट से जुड़ी सेवा उपलब्ध करवाने वाले नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) के सर्वर से यह तस्वीर ई-मेल पर आ गई है.

सुप्रीम कोर्ट के अधिकारियों से जवाब-तलब करने के बाद अब इस गलती को दुरुस्त कर दिया गया है. कोर्ट की तरफ से एनआईसी को यह निर्देश दिया गया है कि वह आधिकारिक ई-मेल में सुप्रीम कोर्ट की इमारत की तस्वीर लगाएं. सुप्रीम कोर्ट के एक उच्च अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है.