नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 13वें सीजन को शुरु होने में अब बस कुछ घंटो का समय बाकी रह गया है। वहीं लीग के आगाज का इंतजार कर रहे फैन्स को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने टूर्नामेंट के शुरु होने से एक दिन पहले बेहद खास तोहफा दिया है। 19 सितंबर से शुरु होने वाली इस लीग से एक दिन पहले आरसीबी की टीम ने अपने फैन्स को समर्पित अपनी टीम का ऐंथम सॉन्ग रिलीज किया है। इस ऐंथम सॉन्ग में कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल समेत टीम के कई और खिलाड़ी तथा स्टाफ मेंबर भी नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में यूएई में टूर्नामेंट से पहले लगाये गये ट्रेनिंग कैम्प की कई वीडियो क्लिप्स का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें यह खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये फैन्स को समर्पित इस ऐंथम सॉन्ग को पोस्ट किया और साथ ही खिलाड़ियों के लिये इस सीजन की जर्सी भी लॉन्च की।

https://www.instagram.com/p/CFRkO9YAFEI/

कप्तान विराट कोहली ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और लिखा,’ आरसीबी का नया ऐंथम आज रिलीज कर दिया गया है। इसके जरिये हम अपने फैन्स को सलाम करते हैं जो कि हमारे लिये मैदान पर 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही इसमें हमारी टीम की चैलेंजर्स वाली भावना और निडर होकर खेलने की भावना को भी दिखाया गया है। मैदान पर वापस करने को बेताब हूं।’

गौरतलब है कि भारत में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीसीसीआई ने इस साल आईपीएल को यूएई में आयोजित कराने का फैसला किया है। इस लीग की शुरुआत कल शाम 7:30 बजे चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के साथ होगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपना पहला मैच 22 सितंबर को खेलेगी।

आपको बता दें कि अब तक एक बार भी खिताब जीत पाने में नाकाम रही आरसीबी की टीम इस साल काफी मजबूत नजर आ रही है और उसे इस साल खिताब जीतने की पूरी उम्मीद है। वहीं आरसीबी की टीम जो जर्सी पहनेगी उसमें ‘माई कोविड हीरोज’ लिखा होगा जिसके जरिये वह कोरोना वॉरियर्स को सलाम करेगी।