नई दिल्ली: पेटीएम गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया है. इससे पहले आज दिन में ऐप को गूगल ने प्ले स्टोर में गैंबलिंग पर पॉलिसी के उल्लंघन के आरोप में हटा दिया था. पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि सभी लोगों का समर्थन के लिए धन्यवाद. पेटीएम ऐप वापस आ गया है, प्ले स्टोर में लाइव है. इसके आगे उन्होंने लिखा है कि आज सुबह उन्होंने UPI कैशबैक लॉन्च किया था. गूगल ने इस वजह से ऐप को सस्पेंड कर दिया. भारत, आप तय कीजिए क्या कैशबैक देना गैंबलिंग है.

आज ही लगा था प्रतिबन्ध
गूगल ने प्ले स्टोर से पेटीएम ऐप को हटा दिया था. पेटीएम से जुड़े दूसरे ऐप्स जैसे पेटीएम फॉर बिजनेस, पेटीएम मॉल, पटीएम मनी और कुछ दूसरे ऐप्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध थे. इसे हटाने के पीछे पॉलिसी के उल्लंघन का दावा किया गया था.

Paytm ने ग्राहकों को दिलाया था भरोसा
ऐप हटने के बाद Paytm ने ट्वीट कर कहा था कि पेटीएम का एंड्रॉयड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नए डाउनलोड या अपडेट के लिए अस्थाई तौर पर उपलब्ध है. यह जल्द ही वापस आएगा. पेटीएम ने कहा था कि ग्राहकों का पूरा पैसा सुरक्षित है और वे पेटीएम ऐप को सामान्य तौर पर इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं.