दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच सीजन का 25वां मैच दुबई में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 37 रनों से जीत हासिल की। ये चेन्नई की इस सीजन 7 मैचों में 5वीं हार रही।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई निर्धारित ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 132 रन ही बना सकी।

पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को आरोन फिंच के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने देवदत्त पड्डिकल के साथ दूसरे विकेट के लिए 53 रन जुटाए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर ने अपने दूसरे ओवर में देवदत्त पड्डिकल (33) और एबी डिविलियर्स (0) का विकेट चटकाकर आरसीबी को परेशानी में डाल दिया।

आरसीबी ने अपने 4 विकेट 93 रन पर गंवा दिए थे। यहां से विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 52 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए। उनके अलावा शिवम दुबे ने 14 बॉल में 22 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से शार्दुल ठाकुर को 2, जबकि दीपक चाहर और सैम कर्रन को 1-1 सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत खराब रही। के सलामी बल्लोबाज फाफ डु प्लेसिस (8) और शेन वॉट्सन (8) महज 25 रन तक पवेलियन लौट चुके थे।

हालांकि अंबाती रायुडू ने 42, जबकि एन जगदीशन ने 33 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। खुद कप्तान धोनी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। आरसीबी की ओर से क्रिस मॉरिस ने 3, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट झटके। वहीं इसुरु उडाना और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हाथ लगा।