लखनऊ
लक्ष्य की टीम ने लखनऊ के बक्शी का तालाब के गांव बन्नौर का दौरा किया और लक्ष्य युथ कमांडर धर्मराज गौतम के निवास स्थान पर एक भीमचर्चा का आयोजन किया जिसमें मुख्य वक्ता बैंगलोर से आये लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ खजान सिंह व लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह रहे | लक्ष्य के चीफ कमांडर संगठन की मजबूती के लिए गांव गांव घर घर जा रहे है और कमांडरों के साथ भविष्य की रणनीति पर विस्तार से चर्चा कर रहें है |

नेताओं की नीयत ही बहुजन समाज की दशा व दिशा निर्धारित करती है अर्थात् अगर नेता सामाजिक क्रांति को समर्पित है और बहुजन समाज के अधिकारों के लिए निरन्तर आवाज बुलंद करते है तथा समाज की पीड़ा ही उनकी पीड़ा होती है तो ऐसे नेता ही समाज में बदलाव ला सकते है, समाज की दशा को सुधार सकते है, हमें ऐसे समर्पित नेताओं को ही चुनना चाहिए तथा ढोंगी नेताओं से बचना चाहिए जो समाज को धोखा दे रहे हैं तथा हमारे अधिकारों का सौदा कर रहें है। यह बात लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ खजान सिंह व लक्ष्य कमांडर अंजू सिंह ने अपने सम्बोधन में कही |

उन्होंने कहा कि बदले की भावना से नहीं बदलाव की भावना से ही समाज में बदलाव आयेगा | इसलिए बहुजन समाज में निरन्तर जागरूकता अभियान चलाना होगा, शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करनी होगी | उन्होंने गांव वासियों को शिक्षा के महत्व को भी समझाया और विस्तार से महापुरुषों की शिक्षाओं पर भी प्रकाश डाला |