नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 59 हार को पार कर 60 हज़ार के करीब पहुँच गयी है और विश्व के कोरोना संक्रमित टॉप 13 देशों में भारत शामिल हो गया है, आज भी सबसे ज़्यादा दौरान संक्रमित महाराष्ट्र से मिले| covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 59 हजार के पार निकल गई है। अब तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 59,642 हो गया है जबकि 1,985 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से 39,770 लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं जबकि 17,883 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3291 नए मामले सामने आए हैं और 96 लोग जान गंवा चके हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक 56.342 में संक्रमण की पुष्टि हुई है और 1,886 लोग जान गंवा चुके हैं। इसमें 37,916 लोग एक्टिव हैं जबकि 16,539 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3390 नए केस आए हैं। 29.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो गए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 19063 केस सामने आ चुके हैं। 24 घंटे में 1089 लोग पॉजिटिव पाए गए और 37 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 731 लोगों की जान जा चुकी है। 3470 लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं। वहीं. मुंबई में कोरोना के 12142 मामले हो गए हैं और 462 लोगों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 748 नए केस आए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है। धारावी में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 808 हो गई है और 26 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और आंकड़ा बढ़कर छह हजार के पार हो गया है। पिछले 24 घंटे में 338 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है।यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 6,318 हो गई है और 68 लोग जान गंवा चुके हैं। लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था। कुछ कैट्स ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है। हिंदुराव अस्पताल में अब तक 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।