लेग स्पिनर हसारंगा ने निकाला भारतीय बल्लेबाज़ी का दिवाला, सिर्फ 81 रन ही बना सकी टीम इंडिया

अदनान
कोलंबो: टीम इंडिया ने गुरुवार को तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया सिर्फ 81 रन ही बना सकी, यह टी20 इंटरनेशनल में उसका न्यूनतम स्कोर है. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 82 रन का आसान लक्ष्‍य है। टीम के लिए सर्वाधिक रन कुलदीप यादव (23*) रन बनाये।

भारत की बल्लेबाजी का दिवाला निकाला लेग स्पिनर हसारंगा ने निकाला, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वास्तव में, भारतीय बल्लेबाजी पावर-प्ले के ओवर खत्म होने से पहले ही पस्त हो गयी थी . हालात पावर-प्ले के 6 ओवर बाद भी नहीं सुधरे और आधी भारतीय टीम 36 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गयी.

पांचवें बल्लेबाज के रूप में नितीश राणा (9) आउट हुए, जिन्हें कप्तान शनाका ने अपन ही गेंद पर बहुत ही बेहतरीन और सुपर से बहुत ऊपर के अंदाज में लपका. वहीं, शुरुआती छह ओवरों में सबसे खराब ओवर मेहमान टीम के लिए पांचवां ओवर रहा, जिसमें हसारंगा ने संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ को चलता कर दिया.

इससे कुछ देर पहले ही धवन और देवदत्त आउट हुए.सबसे ज्यादा निराश संजू सैमसन ने किया, जो तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और खाता भी नहीं खोल सके. पडिक्कल भी 9 रन ही बना सके. कुल मिलाकर भारत की बैटिंग पावर पावर प्ले के छह ओवर से ही हत्थे से उखड़ चुकी थी.