अदनान
कोलंबो: बर्थडे बॉय वनिंदु हसरंगा की शानदार गेंदबाज़ी और धनंजय डी सिल्‍वा की उम्दा बल्लेबाज़ी की बदौलत श्रीलंका ने आज खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ मेजबान टीम ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

यह पहला मौका है जब श्रीलंका ने टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारतीय टीम को शिकस्‍त दी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 4 टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थीं, जिसमें तीन में भारत विजेता बना था, जबकि एक सीरीज का नतीजा नहीं निकला था।

श्रीलंका की टी20 इंटरनेशनल मैचों में 22 मैचों में भारत पर सातवीं जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में लगातार 8 सीरीज जीतने के विजयी रथ पर विराम लगा।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में खेले गए तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। मेहमान टीम ने लड़खड़ाते हुए किसी तरह पूरे 20 ओवर खेले और 8 विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 33 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

82 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को ओपनर्स अविष्‍का फर्नांडो (12) और मिनोद भानुका ने 23 रन की साझेदारी करके सधी हुई शुरूआत दिलाई। राहुल चाहर ने अपनी ही गेंद पर कैच लेकर फर्नांडो को डगआउट लौटाया और श्रीलंका को पहला झटका दिया।

इसके बाद राहुल चाहर ने अपने अगले ओवर में मिनोद भानुका (18) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। फिर राहुल चाहर ने अपने कोटे के अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर सदीरा समरविक्रमा (6) को क्‍लीन बोल्‍ड करके श्रीलंका को तीसरा झटका दिया।

शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया सिर्फ 81 रन ही बना सकी, यह टी20 इंटरनेशनल में उसका न्यूनतम स्कोर है. श्रीलंका के सामने जीत के लिए 82 रन का आसान लक्ष्‍य है। टीम के लिए सर्वाधिक रन कुलदीप यादव (23*) रन बनाये।

भारत की बल्लेबाजी का दिवाला निकाला लेग स्पिनर हसारंगा ने निकाला, जिन्होंने अपने कोटे के 4 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वास्तव में, भारतीय बल्लेबाजी पावर-प्ले के ओवर खत्म होने से पहले ही पस्त हो गयी थी। हालात पावर-प्ले के 6 ओवर बाद भी नहीं सुधरे और आधी भारतीय टीम 36 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गयी।

पांचवें बल्लेबाज के रूप में नितीश राणा (9) आउट हुए, जिन्हें कप्तान शनाका ने अपन ही गेंद पर बहुत ही बेहतरीन और सुपर से बहुत ऊपर के अंदाज में लपका। वहीं, शुरुआती छह ओवरों में सबसे खराब ओवर मेहमान टीम के लिए पांचवां ओवर रहा, जिसमें हसारंगा ने संजू सैमसन और ऋतुराज गायकवाड़ को चलता कर दिया।

इससे कुछ देर पहले ही धवन और देवदत्त आउट हुए.सबसे ज्यादा निराश संजू सैमसन ने किया, जो तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए और खाता भी नहीं खोल सके। पडिक्कल भी 9 रन ही बना सके. कुल मिलाकर भारत की बैटिंग पावर पावर प्ले के छह ओवर से ही हत्थे से उखड़ चुकी थी।