टीम इंस्टेंटख़बर
अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी बल्किंन ने गुरूवार को कहा कि ईरान के साथ वार्ता असीमित रूप से जारी नहीं रह सकती और गेंद अब ईरान के पाले में है।

समाचार एजेन्सी इरना ने बताया है कि एंटनी बल्किंन ने कुवैत में एक प्रेस कांफ्रेन्स में दावा किया कि अमेरिका ने परमाणु समझौते में वापस आने के लिए अपनी सद्भावना दिखा दी है और अब गेंद ईरान के पाले में है।

उन्होंने बल देकर कहा कि वार्ता को जारी रखने के लिए वाशिंग्टन पूरी तरह तैयार है और हम डिप्लोमेसी के प्रति कटिबद्ध हैं परंतु यह प्रक्रिया असीमित रूप से जारी नहीं रह सकती।

अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी बल्किंन ने कहा कि हम यह देखना चाहते हैं कि ईरान कौन सा कार्य अंजाम देने या न देने के लिए तैयार है और हम वियना वार्ता को जारी रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने परमाणु समझौते में वापसी हेतु अपनी इच्छा की घोषणा की है परंतु अभी तक उन्होंने इस दिशा में कोई व्यवहारिक कदम नहीं उठाया है।

ज्ञात रहे कि ईरान ने बारमबार घोषणा की है कि अमेरिका परमाणु समझौते का उल्लंघन करने वाले देश के रूप में सबसे पहले परमाणु समझौते में अपने वचनों के प्रति कटिबद्ध हो जाये तो ईरान ने परमाणु समझौते के जिन वचनों पर अमल रोक रखा है उनका पालन आरंभ कर देगा।