स्पोर्ट्स डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरु में खेला गया पांचवां टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. हर किसी की इस मैच पर नज़र थी क्योंकि इस मैच सी सीरीज का विजेता तय होना था. लेकिन बारिश के कारण सिर्फ मैच 3.3 ओवर ही डाले जा सके और मैच रद्द कर दिया गया है. इसी के साथ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ 2-2 के स्कोर के साथ ड्रॉ हो गई है. इसी के साथ भारत का अपने मैदानों पर साउथ अफ्रीका से पहली बार टी 20 श्रंखला जीतने का सपना भी टूट गया, यह मैच अगर भारत जीत जाता तो कप्तान ऋषभ पंत के लिए एक बड़ी कामयाबी होती।

बता दें कि भारत के पास जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में पहली बार सीरीज अपने नाम करने का मौका था तो वहीं साउथ अफ्रीका के पास भारत में टी20 सीरीज जीत की हैट्रिक लगाने का मौका था.

बेंगलुरु में हुए टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी. टीम इंडिया बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन कुछ ही देर बाद बारिश शुरू हो गई. इस मैच में सिर्फ 3.3 ओवर ही डाले जा सके और टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 28 रन ही रहा.

अफ्रीकी टीम को यहां पर बड़ा झटका लगा था, क्योंकि कप्तान तेंबा बावुमा नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केशव महाराज टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बेंगलुरु में बारिश होने का असर मैच पर भी पड़ा है, मैच 7 की बजाय 7.50 बजे शुरू हुआ. इसी के साथ दोनों पारियों से 1-1 ओवर घटा दिया गया था, मैच को 19-19 ओवर्स का किया गया था लेकिन बाद में बारिश रुकी ही नहीं.