स्पोर्ट्स डेस्क
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच पार्ल में खेला गया. 297 रन के लक्ष्य के सामने भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर 50 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरी ओर बुमराह ने 14 रन बनाए. भारत को पहले वनडे में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. सीरीज में भारत अब मेजबान साउथ अफ्रीका से 1-0 से पिछड़ गया है. इससे पहले भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 296 रन बनाए, साउथ अफ्रीका की ओर से रासी वैन डुसेन ने नाबाद 129 रन और बावूमा ने 110 रन की पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 184 गेंदों पर 204 रनों की साझेदारी की जिसने साउथ अफ्रीका को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया. भारत के कप्तान केएल राहुल को टॉस हारना पड़ा था. हालांकि साउथ अफ्रीका के 3 विकेट 68 रन पर गिर थे लेकिन इसके बाद बावूमा और डुसेन ने 204 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. आखिरी में डुसेन ने रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं मिलर ने रन बनाए. भारत की ओर से बुमराह को 2 विकेट और अश्विन को एक विकेट मिला. साउथ अफ्रीका के मार्क्रम रन आउट होकर पवेलियन लौटे थे.