बिजनेस ब्यूरो
नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर पिछले महीने के 4.48 फीसदी से बढ़कर 4.91 फीसदी पर जा पहुंची है. दरअसल खाने के तेल, महंगी साग-सब्जियों और महंगे पेट्रोल, डीजल, बिजली के चलते खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सांख्यिकी मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किये हैं.

पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस वर्ष खाने पीने की चीजों की रिटेल महंगाई बढ़कर 1.87 फीसदी हो गई है. वहीं, सब्जियों की रिटेल महंगाई -13.62 फीसदी रही और दालों की महंगाई दर 3.18 फीसदी रही है. तेल और घी की महंगाई दर 29.67 फीसदी, फलों की महंगाई 6.03 फीसदी तो कपड़ों और जूते-चप्पल की महंगाई 7.94 फीसदी के दर से बढ़ी है.

नवंबर के मुकाबले इस साल ईंधन और बिजली महंगी हुई है और इन दोनों मोर्चों पर 13.35 फीसदी महंगाई दर में इजाफा देखा गया है. पिछले साल के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के मुकाबले शहरों में महंगाई बढ़ी है. इस साल नवंबर में ग्रामीण इलाकों में महंगाई 4.29 पर्सेंट तो वहीं शहरी क्षेत्रों में महंगाई 5.54 फीसदी पर रही है.