मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहराम
एसडीएम-सीओ समेत पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौजूद

बहराइच
कोतवाली नानपारा क्षेत्र अन्तर्गत ग्रामसभा गिरधरपुर में बुधवार की दोपहर सरयू नहर में नहाने गये एक ही परिवार के चार बच्चे डूब गये, जिसमे तीन बच्चों की मौत हो गई। वही नहर के तेज बहाव में बहने से एक बच्ची का पता अभी नही लग सका है। हादसे की सूचना पाकी एसडीएम व तहसीलदार मौके पर पहुंचे। नहर मे डूबे सभी बच्चो की उम्र 10 से 14 वर्ष के करीब है।
नानपारा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे ग्राम सभा गिरधरपुर की नहर में आंचल 13 वर्ष पुत्री शोभाराम, चोइनी 10 वर्ष पुत्री सदबरन, राहुल 13 वर्ष पुत्र सागर और माही 14 वर्ष पुत्री सदबरन नहाने गये थे। नहाते समय सभी बच्चे नहर के तेज बहाव में डूब गए।

बच्चो की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामवासियों व गोताखोरों के सहयोग से आंचल और चोईनी का शव नहर से निकाला गया। प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि गोताखोरों की मदद से बाहर निकाले गए राहुल की सांसें चल रही थी, लेकिन इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी भी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि एक बच्ची माही अभी तक लापता है। नहर में गोताखोरों द्वारा तलाश की कोशिशें जारी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चोइनी और माही सगी बहनें हैं। हादसे की जानकारी होने पर एसडीएम अश्विनी पांडेय, सीओ राहुल पांडेय और कोतवाल आरके सिंह, तहसीलदार अजय यादव गांव पहुंचे। सभी ने जांच कर बयान दर्ज किया। तहसीलदार ने बताया कि चार बच्चो की डूबने से मौत हो गई। जिसमे तीन किशोरी व एक बालक है।