टीम इंस्टेंटखबर
‘जोखिम वाले’ देशों से आए छह अंतरराष्ट्रीय यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह ये जानकारी दी है. ये यात्री उन देशों से आए हैं जहां अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी छह लोग या तो asymptomatic या mild asymptomatic थे. विभाग ने बताया है कि सभी संक्रमितों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, ताकि उनमें ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाया जा सके. इनके अलावा इन छह यात्रियों की संपर्क ट्रेसिंग की जा रही है.

छह संक्रमितों में से तीन का पता मुंबई, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भयंदर क्षेत्रों में लगाया गया है, जबकि चौथा पुणे का रहने वाला है. नाइजीरिया से आने वाले दो अन्य लोगों का पता पिंपरी-चिंचवाड़ से लगाया गया है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर भारत में आज आधी रात से सरकार ने “जोखिम” वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन पर नए यात्रा दिशा-निर्देश लागू किए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के “जोखिम वाले” देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिनों तक क्वांरटीन में रहना होगा.