टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का चुनाव हो और धार्मिक उन्मादता न हो, भाजपा के रहते ऐसा कभी हो नहीं सकता। चुनाव से पहले सबका साथ सबका विकास का गीत गाने वाली पार्टी के सुर बदल जाते हैं और वह “अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है” नारे लगाने लगती है.

जी हाँ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज ट्वीट करके ऐसा ही एक नारा दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है कि अयोध्या काशी भव्य मंदिर निर्माण जारी है, मथुरा की तैयारी है. जय श्री राम, जय शिव शम्भू, जय श्री राधे कृष्ण.

मौर्या के इस ट्वीट के बाद भाजपा की रणनीति के अनुसार राजनीतिक बवाल शुरू हो गया है. उधर मथुरा में अखिल भारत हिंदू महासभा की घोषणा के बाद सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेदाज्ञा लागू कर दी है. महासभा ने घोषणा की थी कि मथुरा में एक प्रमुख मंदिर के पास मस्जिद हैं. जहां पर भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित की जाएगी .

डीएम नवनीत सिंह चहल ने कहा कि महासभा ने मस्जिद में मूर्ति स्थापित करने की अनुमति मांगी थी. लेकिन इसे ठुकरा दिया गया. चहल ने कहा कि शांतिभंग करने वाले किसी भी कार्यक्रम को अनुमति देने का सवाल ही नहीं उठता.