यूपी के फतेहपुर में मजार को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी थमा भी नहीं था कि फिरोजाबाद में एक बड़ी घटना घट गई। यहाँ असामाजिक तत्वों ने एक मजार तोड़कर वहाँ हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी। जैसे ही पुलिस-प्रशासन को इसकी खबर मिली, हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्रशासन ने मजार का पुनर्निर्माण करवाया और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।

पूरा मामला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद का है, जहाँ पीर बाबा की मजार तोड़कर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दी गई थी। हालाँकि, प्रशासन ने रातों-रात मूर्ति को हटाकर उसकी मरम्मत करवा दी। साथ ही, मजार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस कई टीमें बनाकर इस घटना में शामिल लोगों की तलाश कर रही है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मजार काफी समय से बनी हुई है। वे तोड़फोड़ से नाराज हैं। फिलहाल, उनका कहना है कि मजार के पुनर्निर्माण के बाद अब किसी को कोई परेशानी नहीं है।

इस मामले में, फ़िरोज़ाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण विशेन ने बताया कि मलखानपुर गाँव में एक मज़ार थी जिसे रात में कुछ उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। पुलिस और प्रशासन ने वहाँ पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से मज़ार का पुनर्निर्माण कराया है और उपद्रवियों की पहचान के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।