टीम इंस्टेंटखबर
क्रिकेटर से नेता और फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने इमरान खान के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है। इमरान खान पाकिस्तान के पहले ऐसे प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्हें विश्वास मत के सहारे हटाए गए हैं।

पाकिस्तान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी प्रधानमंत्री और उसकी सरकार को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया।

शनिवार को देर रात पाकिस्तान की इमरान खान सरकार के प्रति अविश्वास जाहिर करते हुए नेशनल असेंबली ने मतदान करके उसे हटा दिया।

प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में शनिवार को आधी रात में मतदान हुआ। इसमें इमरान को हार का सामना करना पड़ा।

इसके साथ इरान खान पाकिस्तान के इतिहास में ऐसे पहले प्रधानमंत्री बन गए, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाया गया।

अविश्वास प्रस्ताव का इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने विरोध किया। मतदान के समय 69 वर्षीय पीएम इमरान खान संसद के निचले सदन में मौजूद नहीं थे। उनकी पार्टी पीटीआई के सांसदों भी बर्हिगमन कर गए थे