भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की टीम द्वारा चलाये जा रहे बहुजन जागरूकता अभियान के तहत लक्ष्य कमांडर अनिल कुमार बौद्ध ने अपने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर एक कैडर का आयोजन सीतापुर सिधौली के अपने गांव अक्किलपुर में किया जिसमें कई गांव के लोगों ने भी हिस्सा लिया | यहां यह बता दें कि लक्ष्य के कमांडर समाज में बदलाव के लिए तरह तरह के प्रयोग कर रहे है ताकि सामाजिक परिवर्तन का कारवां मजबूत हो सके। इसलिए वे पारिवारिक समारोह के अवसर को भी भीमचर्चा में बदल रहें है |

लखनऊ से आई लक्ष्य की महिला कमांडरों ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अगर बच्चों का भविष्य उज्जवल चाहिए तो शिक्षा का दिया जलाएं, जो बहुजन समाज को अंधविश्वास व पाखंड के अंधियारे से भी बाहर निकालेगा और ये अंधविश्वास व पाखंड ही समाज की दुर्दशा का मुख्य कारण है जो हमें अपनी क़ाबलियत से दूर करता है और भाग्य भगवान के सहारे छोड़ देता है |

लक्ष्य कमांडरों ने कहा कि हमें भाग्य भगवान से कुछ नहीं मिलने वाला है। ये एक छलावा है जोकि कुछ दूषित मानशिकता वाले लोगों ने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए चला रखे है और हम लोग मूर्खो की तरह इसका पालन करते चले आ रहें है, हमें इन दूषित मानशिकता वाले लोगों की चालों को समझना होगा और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा |

उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि हम लोग इस देश के मूलनिवासी है तो हमारी धन धरती कहाँ है, हम सौ में से पिच्चासी यानि कि हमारी संख्या अधिक होने के बावजूद हमारी सामाजिक व आर्थिक स्थिति दयनीय क्यों है, इसका मुख्य कारण समाज में व्याप्त तरह तरह के अंधविश्वास व पाखंड है जो कि शिक्षा के दीये जलाकर ही समाप्त किए जा सकते है |

इस अवसर पर लक्ष्य युथ कमांडर व मिशन गायक कुलदीप बौद्ध ने रात्रि में बौद्ध कथा व महापुरुषों के गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया |

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, संघमित्रा गौतम, विजय लक्ष्मी गौतम, पुष्पा भारती, विमलेश चौधरी, अर्चना गौतम, रेखा बौद्ध, कुलदीप बौद्ध, रंजीत कुमार गौतम, विनोद कुमार चौधरी, विनय प्रेम, कालीचरन भारतीय, शैलेन्द्र आर्या, कमलेश कुमार गौतम,सी एल गौतम, अनिल कुमार बौद्ध व शैलेन्द्र राज ने हिस्सा लिया |