अदनान
गत चैम्पियन वेस्टइंडीज के लिए हेटमायर की 81 रनों की शानदार इनिंग भी काम न आयी, श्रीलंका ने उसे 20 रनों से हराकर जीत के साथ टी 20 वर्ल्ड कप का अपना सफर पूरा किया। दोनों ही टीमें सेमीफाइनल दौड़ से बाहर रहीं। वेस्टइंडीज का आखरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 नवम्बर को है.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चरिथ असलंका (68) और पथुम निसंका (51) के अर्धशतकों की मदद से 189 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया जिसका पीछा करते हुए कैरेबियन टीम 8 विकेट पर 169 रन ही बना सकी. शिमरॉन हेटमायर ने पूरा ज़ोर लगाया और 54 गेंदों पर नाबाद 81 रनों की पारी खेली मगर उन्हें दुसरे बल्लेबाज़ों का साथ न मिल सका, इससे पहले निकोलस पूरन ने भी 34 गेंदों पर 46 तेज़ रन बनाये मगर इतना बड़ा स्कोर पार पाने में बाकी बल्लेबाज़ों ने बहुत निराश किया। लीग क्रिकेट में धूम मचाने वाले क्रिस गेल और आंद्रे रसल अब तक सभी मैचों में नाकाम रहे और वेस्टइंडीज के खराब प्रदर्शन की यही सबसे बड़ी वजह भी रही.

हालाँकि श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, उसने पांच मैचों में सिर्फ दो मैच ही जीते पर दो मैचों में वह जीत के काफी करीब थी मगर ऐन मौके पर भाग्य ने दूसरी टीमों का साथ दिया।

ग्रुप 1 में अब श्रीलंका और बांग्लादेश का सफर ख़त्म हो चूका है, वेस्टइंडीज भी अंतिम चार की लड़ाई से बाहर हो चुकी है, इंग्लैंड की टीम सेमी फाइनल में में पहुँच चुकी है, इसलिए अब दूसरी टीम के लिए मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच है. दोनों के चार मैचों में 6 अंक हैं. आज बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराकर ऑस्ट्रेलिया का रन रेट साउथ अफ्रीका से काफी बेहतर हो चूका है. ऑस्ट्रेलिया का अंतिम मुकाबला वेस्टइंडीज से है जो टूर्नामेंट से बाहर होकर सारे दबाव से मुक्त हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह स्थिति काफी खतरनाक है.

वहीँ दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला इंग्लैंड से 6 नवंबर को मुकाबला होना है, जिसमें साउथ अफ्रीका को अंतिम चार के लिए हर हाल में जीत चाहिए। इस ग्रुप में पोजीशन बड़ी दिलचस्प है, 6 नवंबर को ही पता चलेगा कौन सी दो टीमें आखरी चार में जाएँगी।