सीतापुर
भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की सीतापुर टीम ने लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम के नेतृत्व में सीतापुर के मिश्रिख क्षेत्र के गांव शिवथान में एक कैडर कैंप का आयोजन किया जिसमें गांव वासियों ने विशेषतौर से महिलाओं व युवाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया।

संघर्ष करोगे तो राज करोगे, नहीं तो यूं ही शोषण के शिकार बने रहोगे। अर्थात् अधिकारों के लिए संघर्ष से नाता जोड़ना होगा, एकजुट होना होगा, महिलाओं को भी संघर्ष में आगे आना होगा। यह संघर्ष किसी और के लिए नहीं है, यह तो आने वाली पीढ़ी के लिए है ताकि वो किसी के गुलाम ना बने, उनका शोषण ना हो सके और जो समाज संघर्ष से नाता जोड़ लेता है उनकी आने वाले संताने गुलाम नहीं, हुक्मरान होती है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने अपने संबोधन में कही।

उन्होंने बताया कि लक्ष्य संगठन सामाजिक क्रांति के लिए समर्पित है, शोषण के खिलाफ लोगों को तैयार कर रहा है दबंग अत्याचारियों को जेल में ठूंसने का काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी या कर्मी भी शोषण में दबंगों का साथ देते है अर्थात कार्यवाही नहीं करते है तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है अर्थात् उनको भी सजा हो सकती है। यह बात उन्होंने हाल ही में जिला लखीमपुर खीरी के गोला थाने के तत्कालीन प्रभारी व तीन अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ लक्ष्य की टीम द्वारा एस सी/एस टी एक्ट में दर्ज कराई गई एफ आई आर के संदर्भ में कही।

इस कार्यक्रम में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम,राज कुमारी कौशल, देवकी बौद्ध,कुसमा, पूनम, शिव देवी, राजकुमार, जगतपाल,अंशुल व अनीता,आदित्य कुमार ने हिस्सा लिया।