दिल्ली:
भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि वह अग्निवीरों के लिए सांसद के रूप में अपनी पेंशन छोड़ने के लिए तैयार हैं, इसके साथ ही उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों से भी यही करने की अपील की है. वरुण गांधी ने कहा है कि अगर देश की रक्षा करने वाले जवान पेंशन के अधिकारी नहीं हैं तो फिर MP और MLA कैसे हो सकते हैं.

बता दें अग्निपथ योजना चार साल के लिए जवानों की सेना में भर्ती के लिए शुरू की गई है. विपक्षी पार्टियां ने भी इस योजना विरोध किया है. देश के कई हिस्सों में अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यूं? राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं. क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेंशन छोड़ यह नहीं सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?’