नई दिल्ली: टेक्नॉलजी अडवांसमेंट के कारण साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में लोगों को राहत देने के लिए ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी एक रीटेल साइबर इंश्योरेंस पॉलिसी लेकर आई है।

साइबर फ्रॉड की स्थिति से बचाने के लिए नॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ICICI Lombard जनरल इंश्योरेंस ने रिटेल साइबर लायबिलिटी इंश्योरेंस पॉलिसी पेश की है। कंपनी की यह पॉलिसी आपको और आपके परिवार को किसी भी तरह के साइबर अपराध के जोखिम से बचाती है। यह लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से लेकर किसी भी तरह की ऑनलाइन वित्तीय गड़बड़ियों से बचाती है।

इस पॉलिसी को डिजिटल रुप से सक्रिय सभी व्यक्तियों द्वारा सस्ती दर पर खरीदा जा सकता है। इसका प्रीमियम 6.5 रुपए प्रति दिन से लेकर 65 रुपए प्रति दिन तक है। पॉलिसी धारक द्वारा चुने गए कवर के लिए बीमित राशि 50,000 रुपए से 10,000,000 तक होती है। पॉलिसी 1 वर्ष की अवधि के लिए बच्चों सहित पूरे परिवार को कवरेज प्रदान करती है।

कंपनी ने अपने प्रॉडक्ट को साइबर बेट की स्थिति में नुकसान के खिलाफ डिजिटल दुनिया को सुरक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है। कवरेज में ये सभी सुरक्षाएं शामिल होंगी। जैसे की चोरी की पहचान, साइबर-धमकी, साइबर जबरन वसूली और मैलवेयर घुसपैठ। इसके अलावा बैंक खाते, क्रेडिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट के अनधिकृत और धोखाधड़ी से उपयोग के कारण वित्तीय नुकसान भी कवर होंगे।

अगर आप मोबाइल और टेक्नॉलजी सेवी हैं तो आपको इससे मदद मिलेगी। क्योंकि तमाम कोशिश के बावजूद अगर एकबार आप उनके जाल में फंसते हैं तो जब तक आप समझ पाएंगे वे आपके अकाउंट को खाली कर जाएंगे। अगर डिजिटल ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं तो आपको इंश्योरेंस पॉलिसी की ज्यादा जरूरत नहीं होगी।