भोपाल:
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ मिली जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद की रेस में नेताओं की भागम-भाग लगी हुई है। भाजपा में खई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जो मुख्यमंत्री बनने की आस लगाये हुए हैं। ऐसे में मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम रेस के सवाल पर कहा है कि वह न तो कभी पहले मुख्यमंत्री के दावेदार रहे हैं और न ही अब हैं।

सीएम चौहान ने मंगलवार को कहा वो भाजपा को स्पष्ट जनादेश के लिए मध्य प्रदेश की जनता का दिल से आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा, “मैं कभी भी मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं रहा हूं और न ही आज हूं। एक कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मुझे जो भी काम देगी उसे मैं हमेशा अपनी पूरी निष्ठा, क्षमता और ईमानदारी से करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे नेता हैं और उनके साथ काम करके मुझे हमेशा गर्व और खुशी महसूस होती है।”

इसके साथ ही बीजेपी नेता ने यह भी दावा किया कि वह पीएम मोदी के साथ काम करने का मौका पाकर खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

सीएम शिवराज ने कहा, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी हमारे नेता हैं और मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक गौरवशाली, समृद्ध और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है और हम ऐसे भारत के निर्माण के साधन हैं।”