लखनऊ:
भाकपा (माले) ने योगी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने पर कहा है कि गुजरे समय में लोकतंत्र पर काला साया छाया रहा, जो फिलहाल छंटा नहीं है। संविधान और जन अधिकारों की अवमानना कर बुल्डोजर राज चलाया गया जो अब भी जारी है।

राज्य सचिव सुधाकर यादव ने सोमवार को कहा कि योगी सरकार के 100 दिन प्रदेश में अल्पसंख्यकों, दलितों और महिलाओं के लिए किसी दुःस्वप्न के माफिक रहे। जुबां से लेकर कलम की आजादी तक पर पहरे कड़े कर दिए गए और असहमति के अधिकार पर तालाबंदी कर दी गई। आंदोलनकारियों को चुप कराने के लिए दमन और भय का माहौल बनाया गया। हर दिन अघोषित आपातकाल रहा। नफरत, तानाशाही, झूठ और बड़बोलापन बीते 100 दिन की खास ‘उपलब्धि’ रही।