लखनऊ।
एमजी मोटर इंडिया ने आज लखनऊ के द सेन्ट्रम होटल में पहले दो कॉर्पोरेट चार्जर्स इंस्टॉल किए और उनका उद्घाटन किया। मोटर-वाहन निर्माता कंपनी ने लखनऊ में अधिक संख्या में चार्जिंग स्टेशन इंस्टॉल करने की योजना बनाई है, और यह कदम उसी योजना का हिस्सा है। एमजी चार्ज पहल के तहत, मोटर-वाहन निर्माता कंपनी द्वारा 1000 दिनों में पूरे भारत के रिहायशी इलाकों तथा कॉर्पोरेट कंपनियों में 1000 एसी फास्ट चार्जर इंस्टॉल किए जाएंगे।

श्री दया शंकर सिंह, परिवहन राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार, और रजनीश अग्रवाल, डीलर प्रिंसिपल, एमजी लखनऊ, ने इन चार्जर्स का उद्घाटन किया। कंपनी की ओर से स्मार्ट चार्जर्स इंस्टॉल किए गए हैं, जो टाइप 2 चार्जर हैं तथा सिम-इनेबल्ड होने के साथ-साथ शेयर करने योग्य चार्जर मैनेजमेंट सिस्टम से संचालित होते हैं। ये कनेक्टेड एसी चार्जिंग स्टेशन चौबीसों घण्टे खुले रहेंगे तथा इन सोसाइटी के निवासियों और आगंतुकों की ईवी चार्जिंग से जुड़ी जरूरतों को पूरा करेंगे।

एमजी अपने सभी भागीदारों और दूसरे आरडब्लूए के साथ मिलकर आने वाले दिनों में कम्युनिटी चार्जर इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत बनाना जारी रखेगा। ब्रांड बेहतर तालमेल के साथ इन चार्जर्स को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया में शुरू से अंत तक मार्गदर्शन एवं सहायता देगा, जिससे चुनिंदा रेजिडेंशियल सोसायटी और कॉर्पोरेट्स के लिए लागत में बचत होगी। कंपनी की इस मुहिम से अलग-अलग रेजिडेंशियल सोसायटी को भविष्य के लिए तैयार करने, तथा लोगों को पर्यावरण को हरा-भरा बनाने और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलेगी। एमजी ग्रीन मोबिलिटी के साथ-साथ भारत में ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर को मज़बूत बनाने के लिए बड़ी समझदारी से कदम उठा रहा है।

एमजी सिक्स तरह से चार्जिंग की सुविधा वाला इको-सिस्टम प्रदान करता है, जिसमें एक ऑनबोर्ड प्लग-एंड-चार्ज केबल, एसी फास्ट-चार्जर (इसे ग्राहक के घर/ ऑफिस में इंस्टॉल किया जाता है), एमजी डीलरशिप पर डीसी सुपरफास्ट चार्जर, सार्वजनिक चार्जिंग नेटवर्क, रोडसाइड असिस्टेंस की मदद से चलते-फिरते चार्जिंग की सुविधा, तथा कम्युनिटी चार्जर शामिल हैं। एमजी ने हाल ही में जिओ-बीपी और बीपीसीएल के साथ साझेदारी की है, ताकि सभी राजमार्गों और शहरों में ईवी चार्जर इंस्टॉल करने के साथ-साथ इस तरह की सुविधाओं को बढ़ाकर शहर के भीतर आवागमन के लिए ईवी को अपनाने की गति बढ़ाई जा सके।