गुरूग्राम: लाॅकडाउन 4.0 के तहत भारत, एमएचए द्वारा जारी नए दिशानिर्देशों के अनुसार आर्थिक गतिविधियों के विस्तार के लिए तैयार है, इसी बीच होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड ने आज घोषणा की है कि कंपनी दो चरणों में अपने चारों प्लांट्स में उत्पादन फिर से शुरू करने जा रही है।

अपने सिस्टम में 360-डिग्री संतुलन एवं बैकेंड लिंकेज को सुनिश्चित करने तथा बाज़ार की मांग को ध्यान में रखते हुए होण्डा ने उत्पादन की योजनाएं बना ली हैं। 25 मई 2020 से कर्नाटक के नरसापुरा स्थित कंपनी के सबसे बड़े प्लांट में उत्पादन दोबारा शुरू हो जाएगा, इसके बाद जून 2020 के पहले सप्ताह से अन्य तीनों प्लांट्स में उत्पादन शुरू किया जाएगा।

सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कारोबार की निंरतरता को बनाए रखने के लिए होण्डा के 300 से अधिक सप्लायर प्लांट्स में से तकरीबन 99 फीसदी को संचालन दोबारा शुरू करने के लिए आवश्यक अनुमोदन मिल गया है। होण्डा के सप्लायर अब उत्पादन दोबारा शुरू करने के अग्रिम चरण में पहुंच गए हैं।