स्पोर्ट्स डेस्क
पिछले 4 वर्ल्ड कप में तीसरी बार भारत इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. 2010 में दिल्ली, 2018 में भुवनेश्वर और इस साल राउरकेला और भुवनेश्वर में टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. भारत की मेजबानी पर एक इंटरव्यू में बेल्जियम के हॉकी खिलाड़ी इलियट वैन स्ट्रायडॉक ने निराशा जताते हुए कहा कि ये अफसोसजनक है कि भारत अभी तक इस तरह के इवेंट की मेजबानी कर रहा है.

इलियट ने कहा कि ये कैसे संभव है कि किसी एक ही देश में पिछले 4 में से तीन वर्ल्ड कप खेला जाए. उन्होंने आगे कहा कि ये पैसों की ताकत है. बेल्जियम के लोग भारत और उसके दायित्वों को अच्छे से जानते हैं.

इलियट ने ये भी स्वीकार किया कि कोई और देश रोज 20 हजार सीट नहीं भर सकता, मगर भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो रोज स्टेडियम में 20 हजार सीट भर सकता है. 2016 ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले बेल्जियम हॉकी टीम के सदस्य रहे इलियट वैन स्ट्रायडॉक ने कहा कि हालांकि बेल्जियम में हॉकी की मीडिया कवरेज काफी सीमित है.