फिल्म कम ऑन यार के प्रदर्शन का 100 दिन पूरा होने पर लायंस क्लब ने फ़िल्म टीम के साथ लखनऊ के वेव सिनेमा में एक स्पेशल शो किया। ये फिल्म 2 सितम्बर को सिनेमा घरों में प्रदर्शित की गई थी, और 100 दिन तक सफलता पूर्वक कई सिनेमा में चलती रही। शो में पूरी फ़िल्म लायंस परिवार को दिखाई गई, सभी ने फ़िल्म के विषय की जम कर तारीफ़ की।

कार्यक्रम में फिल्म के कलाकार व शहर के कई नामचीन रंगकर्मियों के अलावा लायंस के गवर्नर विश्वनाथ चौधरी एवं रीना चौधरी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सुदीप कुलश्रेष्ठ, संचालक देवेन्द्र मोदी, फिल्म निर्देशक राजेश्वर पांडेय राज व निर्माता शैली पांडेय मौजूद रहे।

छोटे कस्बों से पढ़ाई या नौकरी के लिए बड़े शहरों में आने वाले युवाओं की जिंदगी के कुछ अँधेरे पहलुओं को फिल्म का मुख्य विषय बनाया गया है। जोकि लायंस क्वेश्ट का भी मूल विषय रहा है। शौक और उकसावे में आकर क्षणिक उन्माद में कैसे वो नशे और तमाम गलत परिस्थितियों में उलझते चले जाते हैं इसके पीछे का मनोविज्ञान फिल्म में दर्शाया गया है।

वरिष्ठ फ़िल्म कलाकार देवेन्द्र मोदी ने चिंता जाहिर की कि सभी अभिभावकों को ये फ़िल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि समाज गलत दिशा में नहीं जाना चाहिए।
फ़िल्म का प्रोडक्शन शहर के इमेज आर्ट क्रियेशन्स के बैनर तले किया गया और इसको बी4यू मूवीज मुंबई द्वारा रिलीज किया गया।

मुख्य कलाकारों में दीपराज राणा, अतुल परचूरे, विनीता मलिक, आकाश पाण्डेय, एस एम जहीर, अमन विश्वास, अमरेंद्र सिंह, देवेन्द्र मोदी, मनोज जायसवाल, शिवन्या मेहरारा, माही कौर, प्रियंका, सुरभि तलोडिया, तंजीम एवं अमाइयरा आदि हैँ।