लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने आज यहां चौक में आयोजित स्वर्णकार चेतना मंच एवं स्वर्णकार महासभा के सामूहिक विवाह समारोह में कहा कि हिन्दू समाज को शादी समारोह में न सिर्फ फिजूलखर्चों से बचना चाहिए बल्कि हिन्दू समाज के सभी वर्गों को सामूहिक विवाह का जोर देना चाहिए। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी के साथ प्रदेश प्रभारी शिव पूजन दीक्षित, प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थ दुबे, जिला अध्यक्ष लखनऊ बृजेश शुक्ला, प्रदेश कार्यालय मंत्री सुनील तिवारी, प्रदेश संगठन मंत्री हरिओम मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाल गोविन्द सिंह राजन दद्दा, प्रदेश मंत्री श्रीराम तिवारी सहित हिन्दू महासभा के पदाधिकारी भी शामिल हुये और वर-वधुओं को शुभार्शीवाद दिया। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी शिव पूजन दीक्षित ने विवाह समारोह के आयोजनकर्ताओं की सराहना करते हुये कहा कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर एक अच्छा कार्य किया है और इस तरह के कार्य सिर्फ निर्धन और मध्यम वर्ग परिवारों तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत परिवारों के लोगों को भी आगे आकर इस तरह सामूहिक विवाह समारोह को प्रोत्साहित करना चाहिए। इस मौके पर सामूहिक विवाह समारोह के प्रबन्धकर्ता एवं हिन्दू महासभा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम करण वर्मा ने बताया कि आज हुये इस आयोजन में कई कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया गया।