लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( लोहिया ) ने प्रतिबद्ध व प्रगतिशील समाजवादी विचारक एवं बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र को मुख्य प्रवक्ता बनाया है । यह जानकारी प्रसपा महासचिव आदित्य यादव ने कार्यालय ज्ञाप द्वारा दी ।

प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि दीपक की नियुक्ति से प्रसपा की वैचारिक शक्ति व मारकता में गुणात्मक वृद्धि होगी । जार्ज फर्नांडीज, कैफ़ी आज़मी व छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र के शिष्य दीपक की गणना प्रतिबद्ध वैचारिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं व विचारकों में होती है । उनके छह हजार से अधिक लेख प्रकाशित हो चुके हैं। बतौर प्रवक्ता दीपक मिश्र पांच हज़ार से अधिक डिबेटों में भाग ले चुके हैं । कई पुस्तकों के लेखक दीपक भारत की शीर्ष थिंक टैंक संस्था सांविधानिक व संसदीय अध्ययन संस्थान के भी सदस्य है।

दीपक को मुख्य प्रवक्ता बनाये जाने पर इंटरनेशनल सोशलिस्ट के सचिव जॉन ग्रूमिट, लंका सोशलिस्ट पार्टी के महासचिव प्रो. तिस्सा वितारना, मॉरीशस नेता प्रतिपक्ष जुयाल जाविए, नेपाली सांसद अभिषेक प्रताप शाह, तिब्बत सांसद दाबा क्षीरिंग, भूटान नेता प्रतिपक्ष ज्ञानपो पेमा, पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया, पूर्व मंत्री कमाल यूसुफ मलिक, पूर्व मन्त्री शारदा प्रताप शुक्ल, शादाब फातिमा, पूर्व सांसद वीर पाल यादव, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष सुंदर लाल लोधी समेत कई नेताओं ने बधाई दी है ।

प्रसपा मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्र ने दिल्ली सीमा पर धरने पर बैठे किसानों के मध्य जाकर किसान आंदोलन को समर्थन दिया और “जन विरोधी किसान विरोधी किसान बिल’ का विमोचन व वितरण किया । यह बुकलेट संकल्प मंच द्वारा प्रकाशित किया गया । श्री मिश्र ने कहा कि कुछ पूंजीपतियों के दबाव में सरकार किसान बिल पर अड़ियल रूख अपनाये हुए हैं ।