टीम इंस्टेंटखबर
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन के बाद यात्रियों से भरी एक बस और अन्य कई गाड़ियां मलबे में दब गईं। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 14 लोगों को बचाया गया है। बचाव अभियान जारी है। इस हादसे के बाद 50 से 60 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.

ITBP के प्रवक्ता विवेक पांडे का कहना है कि जो बस भूस्खलन की चपेट में आई है, वो अब दिखने लगी है. पांडे ने बताया कि मलबे को हटाने का काम जारी है और 1 से 2 घंटे में बचाव दल बस तक पहुंच जाएगा. उन्होंने बताया कि बस में 25 से 27 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

ITBP के प्रवक्ता विवेक पांडे ने बताया है कि घटनास्थल पर ITBP की तीन बटालियनों के 200 जवान पहुंच गए हैं. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया है कि बचाए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि ITBP के साथ NDRF और पुलिस की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा.