नई दिल्ली: सपा सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का मुद्दा उठाते हुए संसद में कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश हो रही है और सरकार को हमारे समर्थन में आना चाहिए। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें।

अब जया बच्चन को इस मुद्दे पर अभिनेत्री-भाजपा सांसद हेमा मालिनी का साथ मिला है| वह जया बच्चन द्वारा पार्लियामेंट में कही बात से सहमत हैं।

हेमा मालिनी ने बॉलीवुड पर ड्रग उपयोग को लेकर लगे आरोपों के सवाल का जवाब किया। हेमा मालिनी ने कहा कि यहां बहुत सारे उद्योग हैं और यह दुनिया भर में हर जगह हो रहा है। हमारी इंडस्ट्री में भी हुआ होगा, इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा बॉलीवुड खराब है। जिस तरह से लोग बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं वह बुरा है। ऐसा बिलकुल भी नहीं है।