बलिया:
उत्तर भारत में इस समय गर्मी अपने शबाब पर है. तपती धूप और लू के कारण हाहाकार मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश और बिहार में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण मरने वालों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. सबसे ज़्यादा असर यूपी के बलिया जिले में देखा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक जो लोग जिला अस्पताल में 15 से 17 जून के बीच भर्ती हुए थे, उनमें से कम से कम 55 लोगों की मौत भीषण गर्मी के कारण हो गई है. मरने वाले ज्यादातर मरीज 60 साल से ज्यादा उम्र के थे. वहीं लू के कारण बीमार होने वाले लोगों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, जिले में गर्मी के कारण हो रही मौतों को देखते हुए यूपी सरकार ने मौतों की जांच शुरू कर दी है. इसी के ही साथ बलिया जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दिवाकर सिंह का भी ट्रांसफर कर दिया गया है. वहीं, शनिवार को जिले में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था.