पटना:
गर्मी के कहर से बिहार के हाल बदतर हो रहे हैं. लू की चपेट में आने से कई जिलों के अस्पतालों में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. राज्य के कई जिलों में पारा भी 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. बता दें कि दो दिन में लू लगने से राज्य में 24 लोगों की मौत हो गई है. भोजपुर में मौत का आंकड़ा सबसे ज्यादा है. यहां गर्मी के कारण अब तक 10 मौतें हो चुकी हैं. भीषण गर्मी के बाद मौसम विभाग ने आज भी 6 जिलों में रेड, 8 जिलों में ऑरेंज और 4 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कई जिलों में 2वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी 24 जून तक बंद कर दिए गए हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन तक गर्मी से राहत के कोई चांस नहीं हैं. गर्मी इसी तरह रहेगी, साथ ही तेज गर्म हवाएं भी लोगों की बेचैनी बढ़ाएगी. बता दें कि 24 घंटे के दौरान 22 जिले ऐसे हैं, जहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा, वहीं शेखपुरा जिला सबसे गर्म रहा यहां तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा.