मुंबई: सुरक्षित बैंकिंग विधियों के बारे में एचडीएफसी बैंक के ‘मुंह बंद रखो’ अभियान ने इस मार्च अपनी 1,000 वीं कार्यशाला का सफल आयोजन किया। लोगों को आनलाईन जालसाजी से बचने के लिए साईबर धोखाधड़ी और सुरक्षित बैंकिंग के तरीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए बैंक ने नवंबर, 2020 में 360-डिग्री अभियान शुरू किया। बैंक ने 7 करोड़ लोगों तक पहुंचने के लिए प्रिंट एवं डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल किया। आम जनता ने अभियान के आनलाईन चरण की सराहना की, जिसने उन्हें बैंक द्वारा लाॅन्च किए गए कृत्रिम रियलिटी फिल्टर्स के साथ संदेश का प्रसार करने में समर्थ बनाया।

ये कार्यशालाएं कानून प्रवर्तन एजेंसियों, वरिष्ठ नागरिकों, चैनल पार्टनर्स, हाउसिंग सोसायटीज़ एवं शैक्षणिक संस्थानों आदि के लिए आयोजित की गईं। इस अभियान को पुलिस अधिकारियों, नेशनल पेमेंट्स काॅर्पोरेशन आफ इंडिया एवं एसीआई वल्र्डवाईड का विस्तृत समर्थन प्राप्त था। बैंक इस अभियान को देश के सभी क्षेत्रों में ले गया और इसकी अवधि को 100 दिनों से ज्यादा बढ़ा दिया।