लखनऊ। यूपीसीए ने प्रथम श्रेणी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में स्कोरिंग के 25 वर्ष पूरे करने के लिए बीसीसीआई पैनल स्कोरर एसपी सिंह को मंगलवार को समारोहपूर्वक सम्मानित किया।

लखनऊ के एसपी सिंह वर्ष 1995 से लगातार प्रथम श्रेणी व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में स्कोरिंग करते चले आ रहे हैं। 25 वर्षों में उन्होंने कई टेस्ट मैच, वनडे, टी-20 व आईपीएल मैचों के अलावा 200 से ज्यादा BCCI व लिस्ट ए मैचों में स्कोरिंग का सफल दायित्व निभाया है। वेन्यू मैनेजर मनोज पुंडीर के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच से पूर्व भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (इकाना) में आईसीसी मैच रेफरी जीएस लक्ष्मी ने अंपायरों व अन्य ऑफिसियल की उपस्थिति में बीसीसीआई पैनल स्कोरर एसपी सिंह को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बीसीसीआई पैनल अंपायर नंदन, के श्रीनिवासन, बीके रवि एवं उल्हास गंधे, यूपीसीए की अंपायरिंग कमेटी के चेयरमैन मनोज पुंडीर, बीसीसीआई पैनल स्कोरर एपी सिंह व अखिलेश त्रिपाठी, मैच रेफरी व अंपायर्स के लाइजेन अफसर लेफ्टिनेंट अर्पित पांडेय, यूपीसीए के मैनेजर ऑपरेशन श्रेयांश कार्तिकेय आदि उपस्थित रहे।