कराची से रावलपिंडी जाने वाली हजारा एक्सप्रेस के कई डिब्बे नवाबशाह के पास पटरी से उतर गए, जिससे 25 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

रेलवे सूत्रों के मुताबिक, 15 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक ट्रेन हादसे में 50 यात्री घायल हुए हैं. पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स ने दुर्घटनास्थल पर तत्काल राहत गतिविधियां शुरू कर दी हैं।

पाकिस्तानी सेना और रेंजर्स की राहत टुकड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंचनी शुरू हो गईं, जबकि हैदराबाद और स्करुंड से और अधिक टुकड़ियों को बुलाया गया।

सेना के विमानन हेलीकॉप्टर भी बचाव के लिए रवाना हो गए हैं, जबकि पाकिस्तान सेना और रेंजर्स के अधिकारी भी खाने-पीने का सामान लेकर दुर्घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना का बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक आखिरी घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता और फंसे हुए लोगों का पुनर्वास नहीं हो जाता. एसएसपी संघर का कहना है कि 10 SHO, 4 DSP और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हजारा एक्सप्रेस में इकोनॉमी क्लास में 950 और एसी स्टैंडर्ड में 72 और 17 कोच में यात्री सवार होते हैं।

लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संघीय रेल मंत्री साद रफीक ने कहा है कि ट्रेन उचित गति से चल रही थी, पहले राहत दी जाएगी और फिर जांच की जाएगी.

साद रफीक का कहना है कि यह लाइन की समस्या हो सकती है या कोई तोड़फोड़ हो सकती है, यह तोड़फोड़ थी या तकनीकी खराबी, इसका फैसला एफजीआईआर करेगी। संघीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने सिंध के मुख्यमंत्री से बात की है, वह खुद मौके पर पहुंच रहे हैं, सुक्कुर के अस्पतालों में आपातकाल लगा दिया गया है.

डीएस रेलवे महमूदुर रहमान का कहना है कि हजारा एक्सप्रेस का हादसा सरहरी रेलवे स्टेशन के पास हुआ है, हादसे की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि राहत ट्रेन लोकशेड रोहरी से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो रही है, दुर्घटना के कारण अप ट्रैक पर यातायात निलंबित है, दुर्घटना के बाद बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, हजारा एक्सप्रेस के यात्रियों को डिब्बों से निकालने का काम जारी है.