स्पोर्ट्स डेस्क
आयरलैंड में होने वाले दो टी20 मैचों की श्रंखला के लिए हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीँ भुवनेश्वर कुमार भारतीय दल के उपकप्तान होंगे। टीम में राहुल त्रिपाठी को भी जगह मिली है, जिन्होंने हालिया आईपीएल सीज़न में 37.54 के औसत और 158.23 के स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाया था। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हुई है।

साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ का में खेल रहे कप्तान ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भारत की टेस्ट टीम के साथ जुड़ेंगे, इसलिए उन्हें टी20 टीम में नहीं रखा गया है। इस टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच के रूप में जाएंगे। साईराज बहुतुले टीम के गेंदबाज़ी और सितांशु कोटक टीम के बल्लेबाज़ी कोच होंगे।

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 26 जून को और दूसरा 28 जून को खेला जाएगा.दोनों मैच डबलिन के मैदान पर खेले जाएंगे.

वहीं आयरिश टीम की बात की जाए तो चयनकर्ताओं ने दो नए खिलाड़ियों स्टीवन डोहनी और कोनोर ऑल्फ़र्ट को जगह दी है। डोहनी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ हैं, जो विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं। उन्होंने आयरलैंड के इंटर-प्रोविंसियल टी20 टूर्नामेंट में नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के लिए चार पारियों में 52.66 के औसत और 126.40 के औसत से सर्वाधिक 158 रन बनाए हैं। वहीं तेज़ गेंदबाज़ ऑल्फ़र्ट ने इस सीज़न वॉरियर्स के लिए चार मैचों में 7.66 की इकॉनमी से छह विकेट लिए हैं। टीम में सिमी सिंह को जगह नहीं मिली है।