नई दिल्ली:
नेशनल हेराल्ड अखबार से संबंधित धन शोधन मामले में लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल गांधी से पूछताछ की. राहुल गांधी को शुक्रवार को भी जांच एजेंसी ने बुलाया है. बताया जा रहा कि राहुल गाँधी ने ED से एक दिन की छुट्टी मांगी थी जिसे ED ने मंज़ूर कर लिया है. वहीँ कांग्रेस पार्टी 16 जून को सभी राजभवनों का घेराव करेगी।

पूछताछ के तीसरे दिन सुबह करीब 11.35 बजे प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय दिल्ली पहुंचे थे. वहीँ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय और ईडी मुख्यालय के बाहर से हिरासत में लिया गया जहां उन्होंने प्रदर्शन किया और राहुल गांधी के समर्थन में नारे लगाए. इससे पहले कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय में प्रवेश करने से रोककर राजनीतिक गतिविधियों को रोकने का आरोप लगाया और कहा कि सत्तारूढ़ सरकार को परिणाम भुगतने होंगे.

इस दौरान कहा गया कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने जबरन कांग्रेस मुख्यालय में प्रवेश करके पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मारपीट की. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को पूरी तरह गलत बताया. इन आरोपों पर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आरोप पूरी तरह से गलत हैं और हम इनका जोरदार खंडन करते हैं हालंकि टीवी और सोशल मीडिया पर विजुअल्स में पुलिस को कांग्रेस दफ्तर में घुसते हुए साफ़ देखा जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने यह भी दावा किया कि उसने कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं का सम्मान किया है लेकिन उनका सम्मान किस तरह किया गया है इसके फोटोज और वीडियोज़ की भरमार है. वेणुगोपाल की पसलियों में चोट है, प्रमोद तिवारी का सिर फुट गया है, आज महिला सांसदों को किस तरह ज़मीन पर घसीटा जा रहा था यह सब कैमरों में कैद है और जिनके वीडियोज़ टीवी पर भले ही न दिखाए जा रहे हों मगर सोशल मीडिया ऐसे वायरल वीडियों की भरमार है.