उत्तर प्रदेश

हमीरपुर: बाढ़ग्रस्त इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की 45 टीमें जुटी

  • संक्रामक रोगों से जागरूक करने के साथ ही दवा वितरण शुरू
  • मच्छरों की बाढ़ रोकने को लेकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव

हमीरपुर: यमुना-बेतवा नदियों का जल स्तर बढ़ने के साथ ही संक्रामक रोगों के बढ़ने की आशंका के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीमें लोगों को जागरूक करने के साथ ही दवा वितरण में जुट गई हैं। राहत कैंपों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें बीमारों का चेकअप करने के साथ ही दवा वितरण कर रही हैं। इसके अलावा बाढ़ग्रस्त इलाकों में भी टीमों का भ्रमण शुरू हो गया है। मच्छर मार दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। कुल 45 टीमें लगाई गई हैं।

यमुना-बेतवा का जल स्तर इस वक्त खतरे के निशान के पार है। अभी इसमें और बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। जिसके चलते तटीय इलाकों के हजारों लोग बेघर होकर सुरक्षित स्थानों में पलायन कर रहे हैं। पिछले दो दिनों से चटख धूप निकलने से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बाढ़ के पानी के साथ ही मौसम के इस मिजाज से लोगों के बीमार होने की संभावना ज्यादा बढ़ गई है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की टीमें बाढ़ग्रस्त इलाकों में सक्रिय हो गई हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि जनपद में 36 बाढ़ राहत चौकियां हैं।

सभी चौकियों में एक-एक टीम के साथ ही कुल 45 टीमें लगाई गई है, जो बाढ़ग्रस्त इलाकों में नजर रखे हुए हैं। बाढ़ राहत शिविरों में भी टीमें लगातार जा रही हैं और लोगों को संक्रामक रोगों से बचाव के प्रति जागरूक कर क्लोरीन की दवा, ओआरएस पाउडर का वितरण किया जा रहा है। कुछेछा स्थित शिविर में भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है। जिला मलेरिया अधिकारी आरके यादव ने बताया कि बाढ़ की वजह से मच्छरजनित रोगों पर लगाम लगाने को लेकर बाढ़ग्रस्त 20 गांवों में एंटी लार्वा दवा का भी छिड़काव कराया गया है। लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बाढ़ राहत कैंप में भी दवा का छिड़काव कराने के साथ ही दवा का वितरण कराया गया है।

बाढ़ में सेहत को लेकर रहे सावधान
जिला अस्पताल के फिजीशियन डॉ.आरएस प्रजापति ने बताया, बाढ़ में बीमारियों का खतरा ज्यादा रहता है। खासकर वायरल और संक्रमण का प्रभाव इस समय ज्यादा होता है। बाढ़ कम होते ही गंदे पानी को पूरी तरह साफ कर दें। घर में जब तक पूरी तरह पानी न निकल जाएं वहां न रहें। नमी वाले स्थानों से अपने को बचाएं। कूड़ा, स्लम की चीजों को तत्काल हटा दें।

इन बातों का भी रखें ख्याल

  • किसी भी हाल में उबला पानी ही पीएं।
  • बासी खाना से पूरी तरह परहेज करें।
  • कटे फल का प्रयोग नहीं करना चाहिए।
  • बाहर खुले में खाना न खाएं।
  • बाहर मिलने वाले चाट-मसाले का प्रयोग न करें।
  • बच्चों को साफ-सफाई के साथ रखें।
  • हल्का भोजन करें और शुद्ध पानी ही पीएं।
Share

हाल की खबर

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024