• नानपारा में ‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ’ कार्यक्रम आयोजित
  • डीएम, एसपी व सीडीओ से रू-ब-रू हुई कालेज की छात्राएं
  • छात्राओ को नसीहत, विवेक के साथ करें सोशल मीडिया का उपयोग
  • छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान की पुस्तक व लंच बाक्स वितरित

रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराईच: मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण हेतु उत्तर प्रदेश में ‘’महिलाएं करेंगी हक की बात-जिलाधिकारी के साथ’’ कार्यक्रम के तहत नानपारा तहसील सभागार में श्रीशंकर इण्टर कालेज की छात्राओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओं द्वारा बेबाक तरीके से अपनी बात रखने पर डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र, एसपी सुजाता सिंह व सीडीओ कविता मीना ने छात्राओं की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर उत्पीड़न जैसी बातों को कतई बर्दाश्त न करें।

संवाद कार्यक्रम में डीएम व एसपी ने छात्राओ से कहा कि यदि कोई ऐसी घटना होती है तो अपने परिवार के लोगों को ज़रूर बतायें तथा सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से संचालित हेल्प लाइन नम्बरों पर ज़रूर सूचित करें। वहॉ पर आपकी बातों को गोपनीय रखा जायेगा और आपकी त्वरित मदद भी की जायेगी। डीएम व एसपी ने छात्राओं का आहवान किया कि अपने को किसी से कम न समझे और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें।

डीएम व एसपी ने छात्राओं को सुझाव दिया कि सोशल मीडिया का उपयोग विवेक के साथ करें। सभी अर्ह छात्राएं मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य सम्मिलित कराएं। सीडीओ ने छात्राओं का आहवान किया अपने लिए बड़े से बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और दृढ़ इच्छा शक्ति और पूरे आत्मविश्वास के साथ लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु भागीरथ प्रयास भी करें। इस मौके पर डीएम व एसपी ने छात्र-छात्राओं को सामान्य ज्ञान की पुस्तक व लंच बाक्स का वितरण किया।


कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. एस.के. सिंह ने छात्राओं को पोषण, स्वास्थ्य व स्वच्छता के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए टीकाकरण कराये जाने की अपील की। संवाद कार्यक्रम में सवाल पूछने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी ने पुरस्कृत भी किया।