पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में दूसरे टी20 मैच के दौरान पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर के पहले शतक से महज 1 रन दूर रह गए। हफीज हालांकि इस दौरान नाबाद रहे, लेकिन अपने खाते में सेंचुरी नहीं जोड़ सके।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। हैदर अली (8) और अब्दुल्ला सिद्दीकी (0) को टिम साऊदी ने मैच के दूसरे ओवर में चलता कर दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (22) और कप्तान शादाब खान (4) भी पवेलियन लौट गए।

आलम ये रहा कि पाकिस्तान ने 8.2 ओवरों में 56 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मोहम्मद हफीज ने मोर्चा संभालते हुए खुशदिल शाह (14) के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की, जिसके दम पर पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 163 रन बनाए और मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

हफीज 57 बॉल में 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से 99 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि इमाद वसीम ने 10 रन की नॉटआउट पारी खेली। विपक्षी टीम की तरफ से टिम साऊदी ने सर्वाधिक 4 शिकार किए। उनके अलावा जेम्स नीशाम और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।