कूलऐड अदनान
इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले लीड्स में खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की 45 रनों से हार पर पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर काफी नाराज़ नज़र आ रहे हैं, शोएब अख्तर की नाराज़गी का आलम यह है कि अगर वह पीसीबी के चेयरमैन होते तो खराब फैसलों को लेकर टीम मैनेजमेंट और कप्तान को बर्खास्त कर देते।

शोएब अख्तर ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले की जमकर आलोचना की है। उल्लेखनीय है कि इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर पूरे नहीं खेले लेकिन इसके बावजूद वह मैच में 200 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। जवाब में पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी और 45 रनों से मैच हार गई।

शोएब अख्तर का मानना है कि हेडिंग्ले के मैदान पर खेले गये इस मैच में कप्तान बाबर आजम पिच को पढ़ने में नाकाम रहे और बल्लेबाजी के लिये सपाट पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला उन पर भारी पड़ा, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कप्तान बाबर आजम और टीम मैनेजमेंट को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘टॉस जीतने के बावजूद पाकिस्तान की टीम ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि जब सबको पता है कि आज इंग्लैंड में साल का सबसे गर्म दिन है तो पता होना चाहिये कि पिच कितनी सपाट है। किसी पागल को भी पता होगा कि अगर यॉर्कशॉयर में इतनी धूप पड़ी है तो पिच बल्लेबाजी के मुफीद ही होने वाली है। आप पिछले मैच में 232 रन बनाकर आये हो और यहां आकर आप गेंदबाजी चुन रहे हैं।’

अख्तर ने आगे कहा कि आप इस बात को भी जानते हैं जोस बटलर आज इंग्लैंड के लिये ओपनिंग करने वाले हैं और आप इतनी सपाट पिच पर उन्हें बल्लेबाजी का न्यौता देकर करना क्या चाह रहे हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला मेरी समझ से परे है। मैंने पहले ही कहा था कि इंग्लैंड 200 से ज्यादा रन बनायेगा और पाकिस्तान की टीम ने सीरीज जीतने का अच्छा मौका गंवा दिया है। अगर मैं पीसीबी चेयरमैन होता इस खराब फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट और कप्तान को बर्खास्त कर देता।