टीम इंस्टेंटख़बर
पेगासस spyware विवाद पर दि वायर की रिपोर्ट पर आज दिनभर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक घमासान मचा रहा. इस लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के लगभग 300 लोगों के मोबाइल फोन हैक कर कथित तौर पर जानकारी चुराई गयी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी का भी इस सूची में नाम है. राहुल और कांग्रेस ने इस विवाद पर मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा है. राहुल गाँधी ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में भाजपा को भारतीय जासूस पार्टी का नाम दिया है.

इससे पहले भी एक अन्य ट्वीट में राहुल ने कहा कि हम जानते हैं कि वो क्या पढ़ रहे हैं। आपके फोन पर सब कुछ।

क्या है मामला
वैश्विक स्तर पर एक इंवेस्टिगेटिव प्रोजेक्ट में अहम खुलासा हुआ है कि इजराइली कंपनी एनएसओ ग्रुप के पेगासस स्पाईवेयर ने भारत के 300 से अधिक मोबाइल फोन नंबर्स की जासूसी की गई. इस प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन न्यूज प्लेटफॉर्म द वायर ने रविवार को खुलासा किया कि इसमें दो केंद्रीय मंत्री, तीन विपक्ष के नेता, एक संवैधानिक पद पर बैठे शख्स और इंडियन एक्सप्रेस समेत कई मीडिया संस्थानों के 40 बड़े पत्रकार शामिल हैं. द वायर के मुताबिक लीक हुए ग्लोबल डेटाबेस में करीब 50 हजार टेलीफोन नंबर्स हैं और सबसे पहले फ्रांस की नॉन-प्रॉफिट फॉरबिडेन स्टोरीज और एमनेस्टी इंटरनेशनल को यह डेटा मिला. एनएसओ ग्रुप के मुताबिक पेगासस को आतंकवाद व अपराध से लड़ने के उद्देश्य से सिर्फ सरकारी एजेंसियों को बेचा गया है