देश

सरकार को मणिपुर की अराजकता और उपद्रव पर फ़ौरन लगाम लगानी चाहिए: AIMPLB

नई दिल्ली
मणिपुर राज्य में दो कुकी (ईसाई) आदिवासी महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार और नग्नता परेड के दो महीने पुराने वीडियो ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस बेहद शर्मनाक और क्रूर घटना की कड़ी निंदा करता है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता डॉ. सैयद कासिम रसूल इलियास ने प्रेस बयान में कहा है कि दो माह पहले हुई घटना का वीडियो जो अब वायरल हो गया है, उससे यह तथ्य उजागर होता है कि जब फासीवादी मानसिकता चरम पर होती है तो कमजोर, उत्पीड़ित और असहाय अल्पसंख्यक वर्ग की क्या दुर्गति हो सकती है। इसका नज़ारा हमने पहले गुजरात में और पिछले 9 वर्षों से पूरे देश में जहरीले भाषण, नरसंहार की धमकियाँ, मॉब लिंचिंग की बैक-टू-बैक घटनाएं, सरकार द्वारा प्रायोजित अल्पसंख्यक समुदायों की लिंचिंग और देश भर में बुलडोज़र से अल्पसंख्यकों की घर गिराए जाने की घटनाएं देख रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि मणिपुर दो महीने से अधिक समय से जल रहा है, लगभग 350 चर्च नष्ट हो गए हैं, 50 हजार से अधिक कुकी जनजातियां शिविरों में असहाय पड़ी हैं, इंटरनेट सेवाएं काट दी गई हैं और बाकी दुनिया को इन स्थितियों से अनजान रखा जा रहा है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री भारत को विश्व गुरु बनाने के अपने मिशन पर दुनिया भर में घूम रहे हैं, कभी चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं तो कभी अपने भाषणों के ज़रिए देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की धमकी दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मणिपुर जाना तो दूर, एक बार भी इस क्रूरता और दरिंदगी पर अपना मुंह नहीं खोला और न ही राज्य सरकार को इसे रोकने के निर्देश जारी किये, जबकि उनकी पार्टी वहां सत्ता में है.

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड केंद्र सरकार से मांग करता है कि मणिपुर को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर वहां के हालात पर तुरंत नियंत्रण किया जाए, राज्य सरकार को बर्खास्त किया जाए. राहत शिविरों में लोगों की बुनियादी जरूरतों की तत्काल व्यवस्था करें और उनकी अपने स्थानों पर वापसी सुनिश्चित करें। नष्ट हुए घरों और धार्मिक पूजा स्थलों का निर्माण सरकारी खजाने से किया जाना चाहिए, मृतकों के उत्तराधिकारियों को पूरा मुआवजा दिया जाना चाहिए। मणिपुर में स्थिति को बहाल करने के लिए विपक्ष और नागरिक समाज आंदोलनों को विश्वास में लेकर आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लेबर बोर्ड देश में मुसलमानों के धार्मिक और राष्ट्रीय आंदोलनों और धर्मार्थ और कल्याणकारी संगठनों से भी मणिपुर में राहत और पुनर्वास और विश्वास-निर्माण उपायों में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान करता है।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024