फ्लैशलाईट कैटेगरी में मार्केट लीडर और बैटरी-ऑपरेटेड सेगमेन्ट में प्रमुख प्लेयर एवररेडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड ने अपनी पावरफुल डिजिटल फिल्म हीरो बनने का पावर लॉन्च किया है| इसमें भारत के सबसे तेज़ी से चार्ज होने वाले रीचार्जेबल टॉर्च बूमलाईट डीएल 85 को दर्शाया गया है। यह आकर्षक फिल्म बूमलाईट टॉर्च की आधुनिक एवं उत्कृष्ट क्षमता पर रोशनी डालती है और रोज़मर्रा के हीरो का जश्न मनाती है। नई लॉन्च की गई एवरेडी फिल्म हमारे लोगों की गुमनाम बहादुरी को दर्शाती है और उनके साहस से भरे कार्यों का जश्न मनाती है क्योंकि सभी हीरो साफ़ा नहीं पहनते- कुछ अपने साथ टॉच्‌ लेकर भी चलते हैं। यह फिल्म दो लड़कों की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है जो क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं और सूर्यास्त होने वाला है। तभी उनमें से एक लड़का ज़बरदस्त शॉट लगाता है और गेंद घने जंगल में चली जाती हैं। जहां रोशनी बिल्कुल नहीं है दूसरा लड़का कहता कि उन्हें बॉल लेने नहीं जाना चाहिए। तभी एक लड़की वहां आती है जिसे पहले इन लड़कों ने अपने साथ खेलने से इन्कार कर दिया था। वह लड़की बड़े ही आत्मविश्वास के साथ एवरेडी रीचार्जेबल टॉर्च हाथ में लिए गेंद की तलाश में निकल जाती है। उसके लिए टॉर्च की यह रोशनी सबसे ज़्यादा मायने रखती है। टॉर्च की लाईट में कुछ समय बाद लड़की गेंद ढूंढ लेती है और अपने हाथ में गेंद लिए दिखाई देती है। इस तरह अपनी तेज सोच और रीचार्जेबल फ्लैशलाईट के साथ वह अंधेरे में गेंद ढूंढ कर लाने का साहस कर दिखाती है। फिल्म एक संदेश के साथ समाप्त होती है: एवरेडी, हीरो बनने का पॉवर (हीरो बनने की शक्ति)। यह ब्रांड के मिशन को दर्शाती है जो रोज़ाना के हीरोज़म को सशक्त बनाने और उन्हें सम्मानित करने का है। “हमें आकर्षक डिजिटल फिल्म हीरो बनने का पावर के साथ एवरेडी बूमलाईट डीएल 85 रीचार्जेबल टॉर्च का लॉन्च करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह टॉर्च हमारे अमूल्य उपभोक्ताओं को आधुनिक एवं बहुविक्रियी प्रोडक्ट्स उपलबध कराने के एवरेडी के प्रतिबद्धता पुष्टि करती है।“ श्री अनिरबन बैनर्जी, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं एसबीयू हैड, (बैटरीज़ एण्ड फ्लैशलाईट्स, एवरेडी इंडस्ट्रीज़ इंडिया लिमिटेड ने कहा। “हमें विश्वास है कि अपने शानदार परफोर्मेन्स के साथ यह टॉर्च न सिर्फ अंधेरे स्थानों को रोशनी से भर देगी बल्कि लोगों के भीतर भी उत्साह की चिंगारी भी उत्पन्न करेगी. उन्हें अपनी भीतरी क्षमता को पहचानने में सक्षम बनाएंगी और वे अपने बलबूते पर सही मायनों में हीरो बन सकेंगे|”

श्री बैनर्जी ने कहा। “अंधेरे से डरना नहीं चाहिए इसका डटकर मुकाबला करना चाहिए। ज़्यादातर भारतीय अपने रोज़मर्रा के जीवन में ऐसा ही करते हैं। वे अंधेरे को हराकर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने मार्ग पर आगे बढ़ते हैं। यह नया कैंपेन मनुष्य की इसी भावना का जश्न मनाता है जो कभी भी हार मानने के लिए तैयार नहीं है। कोई भी व्यक्ति हीरो बन सकता है। बस इसके लिए पावर की ज़रूरत है। यही पावर एवरेडी से मिलती है। हमें उम्मीद है कि हमारा यह कैंपेन रोज़मर्रा के इन सभी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत की तरह काम करेगा जो दुनिया को बेहतर स्थान बनाते हैं|” सुकेश नायक, चीफ़ क्रिएटिव ऑफिसर, ओगिल्वी ने कहा। एवरेडी बूमलाईट डीएल 85 रीचार्जेबल टॉर्च रोशनी का भरोसेमंद और ताकतवर साथी है, जो पावरफुल 1 वॉट बीम और 2 वॉट एमरजेन्सी साईड लाईट के साथ अनुकूल ब्राईटनैस देता है। यह जेब में आसानी से फिट हो जाता है और चार लाइटिंग मोड्स के साथ आता है, जिसमें टॉर्च, ऑटो- फ्लैशर, साईड लाईट हाई मोड और साईड लाईट डिम मोड शामिल हैं। ऐसे में इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है। तेज़ी से चार्ज होने की वजह से यह मात्र तीन घण्टे में पूरी तरह से चार्ज होता है। इन-हाउस टेस्ट की बात करें तो यह भारत का सबसे तेज़ी से चार्ज होने वाला टॉर्च है। यह रोज़मर्रा के इस्तेमाल और एमरजेन्सी में उपयोग के लिए बेहद भरोसेमंद है, इसमें एक पैन क्लिप भी है, जिसकी मदद से यह शर्ट की पॉकेट के साथ अटैच किया जा सकता है और आप हाथों से पकड़े बिना भी इसका इस्तेमाल कर सकता है। अपनी ईसीटी टेक्नोलॉजी के साथ यह चार्जिंग और फुल-चार्ज इंडीकेटर को दर्शाता है। इसकी पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी ओेवरचार्जिंग और डीप डिस्चार्ज से सुरक्षित रहती है। एवरेडी बूमलाईट डीएल 85 एबीएस प्लास्टिक बॉडी में कई शानदार रंगों- रैड, ब्लैक, ब्लू और यैलो में उपलब्ध है। इसकी कीमत मात्र रु 145 है। ऐसे में यह एवरेडी पोर्टफोलियो में उपलब्ध बेहद सुलभ रीचार्जेबल फ्लैशलाईट है।