रायगढ़: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बाद अब छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गैस लीक का मामला सामने आया है। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने सूचना दी है कि एक पेपर मिल टंकी की सफाई करते गैस रिसाव हुआ जिसके चलते 7 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। इनमें 3 की हालत गंभीर है।

इससे पहले गुरुवार तड़के आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक संयंत्र से हुए गैस रिसाव से 11 लोगों की मौत हो गई है। विशाखापट्टनम के पास गोपालपत्तनम के तहत आने वाले वेंकेटपुरम गांव में स्थित एलजी पॉलिमर्स लिमिटेड के संयंत्र से स्टीरिन गैस के रिसाव के कारण सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं। विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में कम से कम 246 लोगों का इलाज चल रहा है और उनमें से 20 वेंटिलेटर पर हैं।