लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बाहर एक बच्चे पर ब्लीच और पानी का कीटाणुनाशक छिड़कने का मामला सामने आया है। दरअसल ये कीटाणुनाशक इंसानों पर इस्तेमाल करने के लिए नहीं होता है, लेकिन इसके बावजूद केमिकल को बच्चे पर छिड़का गया।

अब इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लखनऊ नगर निगम द्वारा की गई इस हरकत के बाद उसने अब अपना बचाव किया है।

लखनऊ नगर निगम ने अपने बचाव में कहा कि यह छिड़काव अनजाने में किया गया। इस मामले को लेकर लखनऊ नगर निगम आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि बसों को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया चल रही थी। ऐसे में नली पाइप भरा हुआ था और जब हमारे कर्मचारी एक बस से दूसरी बस की सफाई करने जा रहे थे, तब उनके रास्ते में कुछ मजदूर आए। इसके बाद यह अनजाने में हो गया।

यूपी में कल श्रमिको के आने के बाद उन्हें सेनेटाइज किया गया लखनऊ के चारबाग की तस्वीर है जो शर्मनाक है|@myogiadityanath कृपया तत्काल प्रभाव से ऐसे अधिकारियों पर सख्त करवाई होनी चाहिए !

एनडीटीवी के अनुसार उन्होंने बताया कि नगर निगम एक महीने से बसों की सफाई कर रहा है और अभी तक ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है। हमने इसमें शामिल मशीन ऑपरेटर और सुपरवाइजर को हटा दिया है, क्योंकि अनजाने में ही सही लेकिन उन्होंने निश्चित रूप से गलती की है। जिसकी उन्हें सजा मिलनी चाहिए।