नई दिल्ली: मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और मौजूदा संसद अध्यक्ष मोहम्मद नशीद गुरुवार को एक बम विस्फोट में घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह बम धमाका तब हुआ जब राजधानी माले में वो अपने कार अंदर बैठने जा रहे थे. मालदीवियन डेमक्रेटिक पार्टी के एक अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि यह किसी तरह का एक विस्फोटक उपकरण है, जिसे संभवत: एक खड़ी मोटरसाइकिल पर व्यवस्थित किया गया था. इस विस्फोट में पूर्व राष्ट्रपति के साथ एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की भी सूचना है.

पूरी राजधानी में गूंजी धमाके की आवाज़
माले के निवासियों का कहना है कि विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे राजधानी में सुना गया था.अप्रैल 2019 में चुनावों में अपनी पार्टी की शानदार जीत के बाद नशीद संसद अध्यक्ष बने थे. 2008 में पहला बहुदलीय चुनाव जीतने के बाद वह देश के पहले लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति बने और 2012 तक रहें. इसके बाद आपराधिक आरोपों के बाद 2018 के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने में असमर्थ थे.