• मल्टीपल-सैटेलाईट सपोर्ट सिस्टम
  • रनिंग, ट्राईएथलाॅन, साइक्लिंग, स्विमिंग,ट्रैक रनिंग आदि के लिए बिल्ट-इन एक्टिविटी प्रोफाइल
  • मौजूदा ट्रेनिंग के आधार पर रनिंग या साइक्लिंग वर्कआउट के पर्सनलाइज़्ड सुझाव
  • गार्मिन कोच के सुझाव और फ्री ट्रेनिंग प्लान

नई दिल्ली,: गार्मिन इंडिया ने आज फोररनर 745 का लाॅन्च किया है, एक आधुनिक जीपीएस स्मार्टवाॅच जिसे खासतौर पर रनर्स और ट्राईएथलीट्स के लिए तैयार किया गया है, जो विस्तृत ट्रेनिंग डेटा, आन-डिवाइस वर्कआउट स्मार्टवाॅच फीचर्स की उम्मीद रखते हैं।

एथलीट्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई यह स्मार्टवाॅच डेटा को माॅनिटर एवं एनालाइज़ कर यूज़र को अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद करती है। दर्जनों बिल्ट-इन एक्टिविटी प्रोफाइल्स जैसे ट्राइएथलाॅन, पूल स्विमिंग, ट्रैक रनिंग आदि के साथ प्रशिक्षण कर कर सकते हैं।

इसके अलावा, एथलीट्स का ध्यान भंग न हो, वे सुविधा के साथ अपने प्रशिक्षण की दिनचर्या पूरी कर सकें, इसके लिए, वे रेस या ब्रिक वर्कआउट के दौरान एक बटन दबाते ही विभिन्न गतिविधियों के बीच अदला-बदली कर सकते हैं।

फोररनर 745 ज़रूरी परफोर्मेन्स माॅनिटरिंग टूल्स को सपोर्ट करती है जैसे वीओ2 मैक्स, टेªनिंग लोड, टेªनिंग स्टेटस तथा एरोबिक एवं एनएरोबिक ट्रेनिंग इफेक्ट्स। रनर्स कैडेन्स, स्ट्राईड लैंथ सहित छह रनिंग मीट्रिक्स को अपनी वाॅच पर देख सकते हैं।

फोररनर 745 अपने आधुनिक डायनामिक्स के साथ साइक्लिंग और स्विम ट्रेनिंग में भी मदद करती है। बाईक पर यह विभिन्न प्रकार के डेटा को ट्रैक करने में मदद करती है।

स्विम यानि तैराकी के दौरान फोररनर 745 डिस्टेन्स, स्ट्रोक, पेस, पर्सनल रिकाॅर्ड आदि पर निगरानी रखने में मदद करती है। वर्कआउट की मुश्किल के आधार पर, इम्प्रूव्ड रिकवरी टाईम फीचर के द्वारा एथलीट जान सकता है कि उसे मुश्किल प्रशिक्षण सत्र से पहले कितनी देर आराम करना है। यह अन्य कई कारकों जैसे पूरे दिन के तनाव, नींद, रोज़मर्रा की गतिविधियों पर निगरानी रखने में भी मदद करती है। आप वाॅच पर रिकवरी टाईम को एडजस्ट कर सकते हैं, जिससे एथलीट्स के लिए अपना वर्कआउट करना और भी आसान हो जाता है।

फोररनर 745 को पूरे दिन आसानी से पहना जा सकता है, जिससे एथलीट अपनी विभिन्न गतिविधियों पर निगरानी रख सकता है। फोररनर 745 के साथ एथलीट हमेशा कनेक्टेड रहता है। सीधे अपनी कलाई पर बंधी इस स्मार्टवाॅच से वे टेक्स्ट मैसेज, सोशल मीडिया अपडेट्स या ईमेल रिसीव कर सकते हैं।
फोररनर 745 स्मार्टवाॅच मोड में 1 सप्ताह तक की बैटरी लाईफ, जीपीएस मोड में 16 घण्टे तक तथा जीपीएस मोड विद म्युज़िक में 6 घण्टे की बैटरी लाईफ देती है।

कीमतः नई फोररनर 745 रु 52990 की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। यह चार शानदार रंगोंः व्हाईटस्टोन, मैग्मा रैड, नियो ट्रोपिक और ब्लैक में उपलब्ध है।